5th December 2024

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में बीजेपी के आगे नहीं टिक पाएंगी विपक्षी पार्टियां, बीजेपी सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के मुद्दे पर लड़ रही चुनाव

मीडिया डेस्क

गाजियाबाद : गाजियाबाद सदर सीट पर उपचुनाव लड़ रहे बीजेपी से संजीव शर्मा व इंडी गठबंधन से सिंह राज जाटव लड़ रहे चुनाव इंडी गठबंधन के विजय नगर कार्यालय पर लोगों ने बताया की इंडी के प्रत्याशी के यहां पर लोगों की बैठने की व्यवस्था नहीं है पानी पीने की व्यवस्था नहीं है ऐसे में बीजेपी से टक्कर कैसे ले पाएंगे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी।

कुछ दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि  सपा को युवा और महिला विरोधी बताते हुए कहा जो पार्टी विकास युवा और महिला विरोधी हो उसे चुनाव जीतकर जाना चाहिए क्या? जिन महा पुरुषों ने दलितों के उत्थान के लिए काम किया उनको भी लेकर समाजवादी पार्टी ने क्या-क्या कहा वो आप जानते हैं. हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं के साथ चलती है. आज  यहां विकास दिख रहा है लेकिन, 10 साल पहले यहां अपराध और गंदगी नजर आती थी.

गाजियाबाद के पास अपनी मेट्रो है, अच्छी सड़कें हैं, सुरक्षा का माहौल है आज कोई बहन बेटियों को छेड़ नहीं सकता व्यापारियों से रंगदारी मांग नहीं सकता कोई व्यापारियों को धमका नहीं सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो वो सीधे यमराज का द्वार खोल रहा है. सपा का विकास तो व्यक्तिगत विकास है सैफई का विकास है ये माफिया का विकास करते है. जो अपराधी भू माफिया होगा, वो सपा से जुड़ा होगा.

पहले 10 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे थे. लेकिन, अब तो 70 साल से ऊपर की आयु वाले हर व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा. ये तो अभी शुरुआत है इसको नई ऊंचाई देनी है. ग़ाज़ियाबाद में भी AIIMS जैसी सुविधाओं वाला हॉस्पिटल बने इसके लिए आपको बीजेपी प्रत्याशी को जिताना ही नहीं बल्कि भारी मत से विजयी बनाकर भेजना है. सपा आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करती है उससे दूरी बनाने में ही अच्छाई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close