नोएडा में सांसों पर संकट, अगले 72 घंटे हो सकते हैं दमघुटने वाले हालात
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा में हवा की गति में कमी के कारण बुधवार को नोएडा – दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति बेहतर नही है, हालांकि वहां भी सब जगह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में है.
नोएडा की हवा में प्रदूषण रूपी जहर का स्तर बढ़ता जा रहा है. लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली के आसपास पराली जलने से ये समस्या खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है. नोएडा के सेक्टर62 भी एक्यूआई लेवल 312 तक पहुंच गया है. दिल्ली में भी प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रदूषण से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क लगाए नवंबर माह में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. यह अब महसूस भी हो रहा है. जैसे सांस लेने में तकलीफ होना आंखो में जलन होना।