मंगलवार को गाजियाबाद में वकीलों ने एक बार फिर हापुड़ रोड किया जाम, जज का पुतला फूंका,गाड़ियों में तोड़फोड़ की
मीडिया डेस्क
गाज़ियाबाद (राहिल कस्सार): वकीलों ने जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार का पुतला हापुड़ रोड पर फूंक दिया। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही। मंगलवार को दोपहर 12 बजे वकीलों ने जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार का पुतला फूंका दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और आरपीएफ के जवान मूक दर्शक बने रहे। बार के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
लाठीचार्ज के विरोध में वकील हैं आंदोलनरत
29 अक्तूबर को एक जमानत अर्जी पर बहस को लेकर जज अनिल कुमार की कोर्ट में वकीलों के साथ हुई तीखी नोंकझोक के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया था। कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश और यहां तक की दिल्ली के अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए।
मामले को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी गंभीरता से लिया था। इस घटना के विरोध में वकील चार नवंबर से हड़ताल पर चले गए। तब से लगातार वकील आंदोलन कर रहे हैं। किसी भी वादकारी को वकील अदालत के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।