उत्तर प्रदेश
नोएडा के सेक्टर 78 में प्रकाशपूरब के पावन अवसर पर सेक्टर वासियों ने श्रद्धा के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया – गिरिराज बहेडिया
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा : प्रकाशपूरब के पावन अवसर पर असोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 के निवासियों ने श्रद्धा से एकजुट होकर प्रभातफेरी का आयोजन किया।
एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 के निवासियो ने प्रकाशपूरब के अवसर पर मिलकर प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया। प्रभात फेरी में सभी उम्र वर्ग के लोगो ने भाग लिया और वाहेगुरु जी का नाम लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सोसाइटी के निवासी वरिंदर ने मीडिया को बताया कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के द्वारा बच्चो में भी धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ती है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे