गौतमबुद्ध नगर में ग्राइंडर गे डेटिंग एप से आए युवक को धमकाने और ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट धर्मेंद्र शर्मा
सेंट्रल नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा ): गौतमबुद्ध नगर के बिसरख कोतवाली पुलिस ने ग्राइंडर गे डेटिंग एप से युवक को बुलाने के बाद धमकाकर रुपये छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिसाहड़ा दादरी के राहुल शर्मा व दौलतराम कालोनी दादरी के हिमांशु उर्फ वर्फी के रूप में हुई है।
कब्जे से सोने की चेन, सोने की अंगूठी, 47 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा बरामद हुआ है। गिरोह में शामिल रुपवास निवासी अर्जुन की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के बारे में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया की ये लोग
समाज में बदनामी का भय दिखा कर धोखाधड़ी करते है। ऑनलाइन ऐप पर प्रोफाइल मैचिंग के बाद चैट करते है, और इस तरह के तथ्य जुटा लेते है जिससे पीड़ित को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके। गोपनीय बातों को सार्वजनिक करने के नाम पर पीड़ित को गुमराह करते है जिससे पैसे निकलवा पाए। अभियुक्त खुद की प्रीमियम प्रोफाइल बनाते है ताकि वह प्रमाणित लगे और पीड़ित को इनके इरादों पर शक ना हो।