नोएडा सेक्टर 24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे के द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के मंसूबे किए नाकाम, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पकड़े गए 6 मोबाइल चोर 10 मोबाइल बरामद
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): आज दिनाँक 14/10/2024 को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से थाना क्षेत्र के एच ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा के पास से 06 अभियुक्त 1-सोनू उर्फ शानू पुत्र स्व0 शईद 2-मौ0 अकरम पुत्र मौ0 सुलेमान 3-शाहीद पुत्र अब्दुल कातिर 4-अभिषेक पुत्र राजकुमार 5-ऋषि पुत्र रामरतन 6-तुषार पुत्र बबलू को गिरफ्तार किया गया है। अभिुयक्तों के कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैम्पू रजि0 नं0 डीएल 1 आर.ए.बी 0793 बरामद किया गया है।
*अपराध करने का तरीकाः*
सभी अभियुक्तगण भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मेला, साप्ताहिक बाजार, मार्केट आदि में योजना बनाकर ऑटो से नोएडा आते है और सभी लोग एक साथ घुसकर उनको जो भी आसान टारगेट लगता है, उसको देख लेते है। ये लोग उसके चारो तरफ खडे होकर उनमें से कुछ लोग टारगेट को बातो में उलझाकर या उसका ध्यान भटकाकर उसकी जेब या बैग में से मोबाइल को निकाल लेते है। सभी अभियुक्तगण मोबाइल चोरी की घटनायें पूरे एनसीआर क्षेत्र में करते है।
*पूछताछ का विवरणः*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनसे बरामद हुए मोबाइल फोन उनके द्वारा मेले, साप्ताहिक बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानो से रैकी करके चोरी किये गये थे।