नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर/ चैन स्नैचर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा) : थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा दिनांक 29/30.09.2024 की रात्रि में सैक्टर-55 नोएडा एक होटल के पास से पुलिस मुठभेड में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर/चौन स्नैचर गिरोह के 01 घायल सहित 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 07 मोटर साईकिल व चोरी/लूट के 09 मोबाईल फोन, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, व 04 अवैध चाकू बरामद किये गये है।
*विवरण-*
दिनांक 29/30.09.2024 की रात्रि में खोड़ा तिराहे पर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान रजत विहार की तरफ से रांग साइड से खोडा तिराहे की तरफ दो स्पलेण्डर मोटर साइकिल सवार 05 लडके जिसमें एक मो0सा0 पर 03 लडके व 01 मो0सा0 पर 02 लडके आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और तेजी से सर्विस रोड़ की तरफ भागने लगे व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पिन्टू उर्फ नेवला को पैर में गोली लगने से घायल हो गया शेष अन्य 04 बदमाशो को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 02 मो0सा0 व एक तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 04 चाकू नाजायज व चोरी/लूट के 09 मोबाईल फोन बरामद हुये है व इनकी निशादेही पर इनके द्वारा चोरी की गयी 05 अन्य मोटर साईकिल बरामद हुयी है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, अभियुक्तगण पिन्टू उर्फ नेवला, आफताब व कृष्णा उर्फ चौगा इसी प्रकार के अपराधो में पूर्व में थाना सैक्टर-20, 24 , 58 नोएडा से जेल जा चुके है।
*अपराध करने का तरीका -*
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर से मोटर साईकिल चोरी करते है तथा इन्ही चोरी की मोटर साईकिलो पर बदल-बदल कर सवार होकर राह चलते व्यक्तियो से सूनसान स्थान पर मौका देखकर मोबाईल छीनते है व छीने गये मोबाईलो को नशे व मौज मस्ती करने के लिये सस्ते दामो पर राह चलते व्यक्तियो को ही बेच देते है तथा हम लोगो ने मिलकर मो0सा0 आर-15 अशोक विहार दिल्ली से चोरी की है, तथा आई फोन को लगभग दो महीने पहले फोर्टिस अस्पताल के पास से छीना था जिसके सम्बन्ध मे थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0 277/2024 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है तथा अन्य मो0सा0 भी हमने गाजियाबाद, दिल्ली नोएडा से चोरी की गयी है, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।