सेक्टर 24,थाना प्रभारी के इशारे पर नही रुके बदमाश फिर हुई ठक-ठक गैंग के साथ मुठभेड़ में बदमाश हुआ लंगड़ा
एक को लगी गोली दूसरे बदमाश को भाग कर पकड़ा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): आज दिनांक 04.09.2024 को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा सेक्टर-34 कट के पास चेकिंग की जा रही थी तभी दो व्यक्ति एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसपर मोटरसाइकिल असंतुलित होने के कारण दोनों व्यक्ति गिर गए तथा उनके द्वारा नाले की तरफ भागने का प्रयास करते हुए अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सुमित बेनीवाल पुत्र सोहनलाल बेनीवाल निवासी राधा कृष्ण सोसायटी के पास, सर्फाबाद, सेक्टर-71, नोएडा मूल पता गांव बावली, जिला बागपत पैर में गोली लगने से घायल हो गया एवं दूसरा बदमाश शुभम पुत्र वीरपाल निवासी नेहरू नगर निकट लाजपत नगर, दिल्ली को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशो के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी के 4 लैपटॉप जिसमें से एक लैपटॉप थाना फेस-1 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 383/24 धारा 303(2), 324(4) बीएनएस से संबंधित है, एक गुलेल गाड़ियों के शीशे तोड़ने में प्रयुक्त तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि नं0 डीएल 3 एस.जी.डी 2778 बरामद हुए है। बदमाशो के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।