19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

नोएडा में जल्द होगा चोरों का आतंक खत्म, पुलिस ने कस ली कमर हर वारदात को जल्द खोलेंगे इसी क्रम में थाना प्रभारी सेक्टर 49 ने 13 चोरी की मोटरसाइकल सहित 3 चोरों को किया गिरफ्तार

सराहनीय कार्य करने वाली सेक्टर 49 पुलिस टीम( गिरफ्तार करने वाली टीम) :उoनिo विनय बहादुर,उoनिo विपिन कुमार,उoनिoप्रo अंकुर राणा ,काo रजनीश ,काo दिनेश कुमार, काo विक्रम सिंह

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ) : थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिनांक 08.08.2024 को मेघदूतम पार्क के सामने सै0 50 नोएडा से 03 अभियुक्तों 1.आकाश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह 2.हरिमोहन पुत्र जंगबहादुर 3.सुमित नारायण उर्फ बबलू पुत्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे/निशादेही से चोरी की गयी 13 मोटर साईकिले मय 01 टीवीएस0 मोपेड विक्की व एक नाजायज तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण 1. आकाश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह 2. सुमित नारायण उर्फ बबलू 3. हरिमोहन पुत्र जंगबहादुर उपरोक्त मिलकर नोएड़ा दिल्ली से मोटर साईकिलें चोरी कर एक जगह इकट्ठा कर किसी बड़े वाहन की व्यवस्था कर अपने इलाके हमीरपुर में ले जाकर बेंचकर पैसें कमाते है। दिनांक 08.08.2024 को अभियुक्त सुमित नारायण उर्फ बबलू को इन्होंने अपने साथ पहली घटना में ही इस्तेमाल किया है। अभियुक्तगण 1. आकाश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह 2.सुमित नारायण उर्फ बबलू 3. हरिमोहन पुत्र जंगबहादुर4-अजय उपरोक्त के द्वारा नोएडा दिल्ली से काफी संख्या में बाईकें चोरी की जा चुकी है, जिसको इन्होंने नोएडा दिल्ली से बाहर ले जाकर बेंची हुयी है। इस काम को यह लगभग पिछले 06 महीने से कर रहे थे जिसमें इन्होंने लाखों रूपये कमाये है ।फरार/वांछित अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि व अन्य विवरण-*
अभियुक्त आकाश उपरोक्त ने 5वीं तक पढ़ाई कर रखी है, 01 साल पहले वह नोएडा सै0 87 में एक्सपोर्ट कम्पनी में नौकरी करता था। अभियुक्त हरिमोहन अपने जनपद हमीरपुर में खेतीबाड़ी का काम करता था जिससे ज्यादा कमाई न होने के कारण फरार अभियुक्त अजय के साथ मिलकर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में पिछले 06 माह से बाईक चोरी कराने व उन्हे लाकर बेचनें के काम मे लिप्त था। अभियुक्त सुमित नारायण उर्फ बबलू उपरोक्त ने 12वीं पास कर रखी है, उसे कश्मीरी गेट बस स्टैन्ड से दोस्ती कर आकाश द्वारा अपने काम में लगाया गया जिसके द्वारा आज एक बाईक चोरी कर ले जाते समय पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मय चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आकाश उपरोक्त के पास से मिलने वाले अवैध तमंचे व कारतूस के बारे में बताया कि तमंचा वह अपनी सुरक्षा व पकड़े जाने पर लोगों को डराने के लिये रखता है। इस काम को यह लगभग पिछले 06 महीने से कर रहे थे जिसमें इन्होंने लाखों रूपये कमाये है । अभियुक्तगण आकाश व हरिमोहन पर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें नोएडा दिल्ली में दर्ज है, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.आकाश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह स्थायी पता ग्रा0 कैथा थाना राठ जिला हमीरपुर हाल पता चांद सिंह पार्क के पास मुखिया का मकान ग्रा0 बरौला थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष ।
2.सुमित नारायण उर्फ बबलू शर्मा पुत्र बलराम सिंह स्थायी नि0 ग्रा0 सरैनी थाना सिरसा जिला जालौन हाल पता मोरी गेट गोल चक्कर कश्मीरी गेट दिल्ली उम्र 19 वर्ष ।
3.हरिमोहन पुत्र जंगबहादुर नि0 नि0 ग्रा0 कैथा थाना राठ जिला हमीरपुर हाल पता ग्रा0 बरौला थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 50 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण*
1. मो0सा0 रजि0 नं0 UP16DP1884 , इंजन नं0 HA11EDNHM85975 व चैसिस नं0 MBLHAW123NHMC2545 सम्बन्धित मु0अ0सं0 0321/2024 धारा 303(2) बीएनएस0 थाना सैक्टर 113 नोएडा
2.मोटरसाईकिल स्पेलेंडर प्लस (काला रंग) रजि0न0-UK06AQ1452, चेसिस न0-MBLHAR075HHL13219, इंजन न0-HA10AGHHL13782
3.मोटरसाईकिल यामाहा FZ(काला ओरेंज रंग) रजि0न0- DL1SS8020, चेसिस नं0-ME121COEAC2059201, इंजन न0- 21CE059225
4.मोटरसाईकिल हीरो IGNITOR रजि0न0-DL5SAK2163, चेसिस नं0-MBLJC59ABCGK00438, इंजन न0-JC59AACGK02823 सम्बन्धित मु0अ0सं0 001738/2024 US 379 IPC थाना BHAJAN PURA, NORTH EAST
5. मोटरसाईकिल स्पेलेंडर प्लस रजि0न0-UP14BA4461, चेसिस नं0-MBLHA10EEAHC40139, इंजन न0-HA10EAAHC79067
6.मोटरसाईकिल PASSION PRO चेसिस नं0-MBLHA10AWCGF733, इंजन न0-HA10ENCGF41508
7.मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेंडर प्लस चेसिस नं0-MBLHA10ASDHH050, इंजन न0-HA10ELDHH25659
8.मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेंडर रजि0न0-UP83AY1965, चेसिस नं0-MBLNAWO99KNL66920, इंजन न0-HA10ASKHLA6786
9.मोटरसाईकिल PASSION PRO रजि0न0-DL95BP3648, चेसिस नं0-MBLJAS046JGC0041, इंजन न0-JA06ETJGC01645 सम्बन्धित मु0अ0सं0 016531/2024 US 379 IPC थाना NFB SARAI, SOUTH DISTRICT
10.मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेंडर बिना नम्बर प्लेट जिसका इंजन न0-HA11EVMHD92631 11.मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेंडर प्लस (काला रंग) रजि0न0-DL3SEX7350, चेसिस नं0-MBLHAW123MHGA0374 सम्बन्धित मु0अ0सं0 0307/2024 धारा 303(2) बीएनएस0 थाना सैक्टर 49 नोएडा
12.मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेंडर प्लस (काला रंग) रजि0न0-UP13S9406, , चेसिस नं0-MBLHAW123NHB4562
13. मोटर साईकिल हीरो स्पलेंडर प्लस (काला रंग) जिसका इंजन नं0 व चैसिस नं0 रगड़ा हुआ है।
14.एक अदद मोटरसाईकिल टीवीएस मोपेड XL 100 (काला रंग) रजि0न0-UP14FR0310 , चेसिस नं0-MD621BP25P1F18436, इंजन न0- AP2FP1304897
व एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर।

*आपराधिक इतिहास आकाश उपरोक्त*
1.मु0अ0सं0 0314/2024 धारा 317(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) व धारा 3/25 आर्मस् एक्ट थाना सै0 49 नोएडा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 0307/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) BNS थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 0321/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) BNS थाना सैक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 001738/2024 US 379 IPC थाना BHAJAN PURA, NORTH EAST
5.मु0अ0सं0 016531/2024 US 379 IPC थाना NFB SARAI, SOUTH DISTRICT
6.मु0अ0सं0 0358/2023 धारा 4/25 आर्मस् एक्ट थाना सै0 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

*आपराधिक इतिहास सुमित नारायण उर्फ बबलू*
मु0अ0सं0 0321/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) BNS थाना सैक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

*आपराधिक इतिहास हरिमोहन उपरोक्त*
1.मु0अ0सं0 0314/2024 धारा 317(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना सै0 49 नोएडा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 0307/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) BNS थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close