फिल्मी स्टाइल में कार चोरी करने वाले बदमाशो को थाना प्रभारी 24 ध्रुव भूषण दूबे वा टीम के द्वारा फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की 17 गाड़ियों के साथ 5अंतर्राज्यीय गिरोह को दबोचा।
एक महीने के अंदर बड़ी से बड़ी वारदात को थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने खोला, सेक्टर 24 क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता।
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा) : नोएडा के सेक्टर 24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने ऐसे कर दिखाया जिसकी प्रशंसा पूरे नोएडा शहर में हो रही हैं बात कर रहे हैं हम कार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5अंतर्राज्यीय चोरों/ बदमाशो को थाना प्रभारी वा टीम के द्वारा दबोचा। सुन कर आप दंग रह जायेंगे की 1कार नही बल्कि 17 करोड़ो की कारो का जखीरा पकड़ा गया ये बदमाश इतने शातिर किस्म के हैं की पुलिस को चकमा देकर फर्जी कागजात दिखा कर भाग जाते थे,नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि यह गिरोह चोरी को अंजाम देने के लिए हाई-टेक तरीकों को अपनाता था यह गिरोह कथित तौर पर चार पहिया वाहनों की चोरी में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि इस ईसीएम सिस्टम की वजह से गिरोह 5 से 10 मिनट के भीतर डुप्लीकेट चाबी बना लेता और कार में घुसने के लिए नई की (चाबी) मोड बना डालता।
जिला पुलिस उपाधीक्षक (नोएडा) राम बदन सिंह ने गुरुवार को बताया कि अतिरिक्त डीसीपी मनीष मिश्रा के निरीक्षण में हुए इस अभियान में 17 चोरी हुए वाहन और चोरी में इस्तेमाल किए गए विभिन्न औजार बरामद किए गए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “17बरामद कारों के अलावा, वे कई अन्य वाहन चोरी में शामिल रहे हैं। हम उन्हें हिरासत में लेने और उन मामलों को भी सुलझाने की कोशिश करेंगे
पकड़े गए आरोपी के नाम
पुलिस ने पकड़े गए लोगों की पहचान अब्बास उर्फ इकराम, कप्तान उर्फ भूरा, आरिफ उर्फ डोरामोन, आसिफ, अब्दुल रज्जाक, जिन्हें विभिन्न चोरी के सामानों के साथ पकड़ा गया था
गिरोह कई राज्यों में काम करता था
पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोह कई राज्यों में काम करता था। जिनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं। वे चार पहिया वाहनों को चोरी करने और उन्हें देश भर में विभिन्न स्थानों पर बेचने में माहिर थे।
कई राज्यों में दो दर्जन से आपराधिक मामले हैं दर्ज
आधिकारिक बयान के अनुसार, इस मामले के सभी आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।