इलेक्ट्रॉनिक चाबी बनाकर वाहनों की चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया,6 शातिर चोरों से 10 कार बरामद
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार
नोएडा : ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट) मशीन को री-प्रोग्राम कर नई कोड जनरेट कर डुप्लीकेट चाबी से लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाले एक गिरोह का नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने सरगना समेत इस गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 10 कार बरामद हुई हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर 122 से चोरी गई फॉर्च्यूनर भी शामिल है।
नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान संभल निवासी खलील, मोनू कुमार, करनाल हरियाणा निवासी सोनू, लुधियाना पंजाब निवासी राजेश कक्कड़, आजमगढ़ निवासी अली शेर उर्फ इमरान और करनाल हरियाणा निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। इस गिरोह का सरगना सोनू है, जो आठवीं पास है। सोनू वाहनों के इलेक्ट्रॉनिक लॉक को हैक करने में एक्सपर्ट है और यह लोग की प्रोग्रामिंग पैड ऑनलाइन मंगवा कर ईसीएम को री प्रोग्राम कर लेते थे।
इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक चाबी बनाकर वाहनों की चोरी कर लेते थे। पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह ने 200 से अधिक चार पहिया वाहनों की चोरी की है और चोरी के वाहनों को यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से लेकर देश के कई राज्यों में बेच देते थे।