“मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी” नगरपालिका परिषद मुरादनगर द्वारा चलाया गया अभियान
रिपोर्ट: अबशार उलहक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत नगरपालिका परिषद मुरादनगर जनपद गाजियाबाद द्वारा 15 जुलाई से 15 सितंबर तक मुरादनगर के 500 घरों में रसोई निकले कचरे से महिलाएं घरों में खाद बनाएंगी और घरों में एक सब्जी जरूर उगायेंगी। शनिवार को हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के बच्चो को इस कार्यक्रम जानकारी दी गई।ताकि बच्चे अपनी मम्मियों को इस कार्यक्रम की जानकारी दें सके,डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मुरादनगर ने बताया कि इस होम कंपोस्टिंग कार्यक्रम से एक तो गीला सूखा कूड़े का सही निस्तारण होगा और इस ऑर्गेनिक खाद से सब्जियां उगाई जा सकती हैं और खाद बाजार में बिक सकता हैं। नगर पालिका परिषद मुरादनगर द्वारा खाद बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा और खाद बनाने में प्रयोग में लाया जाने वाला केमिकल भी नगरपालिका परिषद द्वारा दिया जायेगा।इस कार्यक्रम में एसआई अनिल शर्मा,दुर्गेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ब्रांड एम्बेसडर नगरपालिका परिषद मुरादनगर और विवेक सिंघल खाद ट्रेनर सभी को घर घर जाकर ट्रेनिग देंगे।जिसकी शुरुआत श्री हंस इंटर कॉलेज से की गई जिसमे श्री विनोद कुमार प्रधानाचार्य हंस इंटर कॉलेज,डॉक्टर अमित मौजूद रहे।