
मुरादनगर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) गाजियाबाद द्वारा मोहर्रम के शुभ अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। निफा जिला अध्यक्ष डॉ फहीम सैफी एवं सचिव हाजी सईद अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि गाजियाबाद जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम द्वारा दिनांक 16 जुलाई ,मंगलवार को 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक सरना चौपला पाइपलाइन मार्ग मुरादनगर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। रक्तदान के प्रति, रक्तदान शिविर में खासकर युवाओं से पधारने का आह्वान किया गया है।