13th October 2024

उत्तर प्रदेश

डॉ फहीम सैफी व हाजी सईद अहमद को निफा में मिली बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट: हैदर खान

नीमा मुरादनगर के महासचिव डॉक्टर फहीम सैफी की कर्मठ निष्ठा और ईमानदारी के साथ उनकी कार्यशाली को देखते हुए उन्हें “निफा” नेशनल इंटीग्रेटेड फॉरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष बनाया गया है वहीं साथ ही साथ मुरादनगर अल्वी समाज खिदमत कमेटी के अध्यक्ष हाजी सईद अहमद को समाज सेवा में बढ़ते हुए कार्यों को देखते हुए जिला सचिव बनाया गया है ।
यह जिम्मेदारी निफा के उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे एवं महासचिव ई.राजीव गोयल के द्वारा दी गई ।
डॉक्टर फहीम सैफी एवं हाजी सईद अहमद को यह जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी हमें सौंपी गई है हम उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। डॉ फहीम सैफी ने बताया कि ये संस्था निफा–NIFAA (National integreted forum of Artists and Activists कलाकारों और कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय एकीकृत) मंच, जिसका मुख्यालय करनाल में है इसका गठन चौबीस वर्ष पूर्व हुआ था।
NIFAA का मिशन युवाओं को सामाजिक-सांस्कृतिक क्रांति के लिए प्रेरित करने और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की अथाह भावना का संचार करने का है। वैश्विक युवाओं को स्वयंसेवा और सामाजिक सेवाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना। बढ़ी हुई क्षमता प्राप्ति के लिए स्वयंसेवकों को शिक्षित और विकसित करना। वैश्विक समुदाय तक पहुंचना और समाज में कम भाग्यशाली लोगों को लाभान्वित करना। यह सुनिश्चित करना कि कोई भी दूसरे से अधिक समान न हो। सामाजिक-सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वभौमिक भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव और विश्व शांति के लिए काम करना हैं। वही हाजी सईद अहमद ने कहा कि वो निफा का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते है इस जिम्मेदारी का ख्याल रखते हुए संस्था को आगे बढ़ाने व समाज कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close