थाना सूरजपुर के अंतर्गत तिलप्ता गोलचक्कर पर हुए हादसे का अभी तक पुलिस नही ले पाई संज्ञान
रिपोर्ट चमन सिंह
ग्रेटर नोएडा : कल दिनांक 01/07/2024 को तिलप्ता गोलचक्कर पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने मारी थी जोरदार टक्कर पीड़ित आलोक ने बताया की ये हादसा था या जानबूझ कर टक्कर मारी गई और फिर बड़ी आसानी से ये लोग फरार हो गए,पीड़ित ने बताया की टक्कर इतनी जोरदार मारी थी की में 5फुट ऊपर उछल कर गिरा और मुझे फिर कोई सुध नहीं रही, जब मुझे होश आया तो मैंने अपने भाई को फोन किया भाई मौके पर आए जहां ये हादसा हुआ वहा से महज 10 कदम की दूरी पर थी चौकी रात को चौकी इंचार्ज हॉस्पिटल आए और उन्होंने पूछताछ करी और चले गए उसके बाद पुलिस का अभी तक पीड़ित के पास कोई फोन नही आया और कार्यवाही से ना तो अवगत कराया, पीड़ित ने पुलिस को फोन किए लेकिन मामले को लेकर पुलिस लापरवाह दिखी