बुलंदशहर के गांव अहरोली में दबंग युवक ने अपने आप सर फोड़ा, फिर गरीब परिवार का नाम लगा कर दी फर्जी एफआईआर
योगी सरकार में दबंग माफियों के आगे नतमस्तक हुई बुलंदशहर पुलिस

बुलंदशहर : बुलंदशहर के गांव अहरौली में दबंग युवक ने पहले तो जबरदस्ती लड़ाई करी ऊपर से गरीब के जमीन पर अपना हक जता कर बाउंड्री कर ली उसके बाद गरीब परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंग बदमाश ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखा धमकाया की गोली मार दूंगा हट जाओ इसके बाद उस गरीब परिवार ने डायल 112 पर तत्काल सूचना दी लेकिन पुलिस ने साथ नहीं दिया, गरीब परिवार का 37 लाख रुपए इस बदमाश के ऊपर बकाया है और मामला कोर्ट में फाइनल स्टेज पर है उसके ऊपर दबाव बनाने के लिए दबंग ने सद्यंत्र रच कर अपने आप सर फोड़ कर एफआईआर दर्ज करा दी जिससे उसको उसके 37 लाख रुपए लौटाए ना जाए, गरीब परिवार ने बताया की हमारी पुलिस ने एक बार भी नही सुनी हम पुलिस से सहयोग की गुहार लगाते रहे फिर भी पुलिस ने दबंग लोगो का साथ दिया, गरीब परिवार बुलंदशहर एसएसपी से न्याय की गुहार लगा रहा है की जांच निष्पक्ष कर कानूनी कार्यवाही करी जाए