ईद उल अजहा पर नोएडा में चप्पे चप्पे पर रहेगा पुलिस बल तैनात, अफ़वाओ पर ध्यान ना दे – डीसीपी विद्यासागर मिश्र
माहौल बिगाडने की कोशिश की तो खैर नहीं
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा):नोएडा में ईद उल अजहा (बकरीद) की पूर्व संध्या पर तैयारियों को लेकर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री विद्यासागर मिश्र व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्रा द्वारा मय पुलिस बल के साथ नोएडा जोन के थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मिश्रित आबादी, भीड भाड वाले क्षेत्र तथा संवेदनशील क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया तथा बकरीद की तैयारियों को लेकर एवं अतिक्रमण हटाने के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उनके द्वारा मिश्रित आबादी में रहने वाले आम जनमानस व संभ्रात लोगो को सकुशल त्यौहार मनाने की अपील करते हुये शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करने के लिये कहा गया तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने एवं यदि कोई संदिग्ध/असामाजिक व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिये निर्देशित किया गया जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक/कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।