पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में सेक्टर 24 थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने टीम के साथ मिलकर लूट/छिनैती करने वाले 2 आरोपियों को सामान के साथ किया गिरफ्तार
विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त स्कूटी व एक अवैध तमन्चा बरामद।
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 13.06.2024 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नोएडा एनसीआर क्षेत्र से मोबाइल लूट करने वाले 02 अभियुक्त 1.आदिल पुत्र मसेबुल 2.वरुण शर्मा पुत्र संजीव शर्मा को मदर डेयरी चौराहा सेक्टर-11, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 10 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पन्नी के, एक अवैध तंमचा व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी रजि0 नं0 यूपी 14 एफ.ए 0517 बरामद हुई है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्त आदिल पुत्र मसेबुल व अभियुक्त वरुण शर्मा पुत्र संजीव शर्मा ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो स्कूटी से नोएडा एनसीआर क्षेत्र में रास्ते व पार्क के आस-पास लोगो से मोबाइल लूट/छिनैती करते है और अपने पास अवैध हथियार जनता के व्यक्तियो को डराने के लिए रखते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1-आदिल पुत्र मसेबुल निवासी मयूर विहार, फेज-3, दिल्ली मूल पता ग्राम आलापुर, बदायू उम्र 21 वर्ष।
2-वरुण शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी मयूर विहार, फेज-3, दिल्ली मूल पता ग्राम दौनका, जिला बरेली उम्र 20 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 255/24 धारा 414 भादवि 9/25(2) ए.एक्ट थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1-लूट/स्नैच किये गये विभिन्न कम्पन्नी के 10 मोबाइल फोन
2-एक अवैध तमन्चा .312 बोर मय एक जिन्दा कारतूस
3-घटना मे प्रयुक्त स्कूटी रजि0नं0 यूपी 14 एफ.ए 0517
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः
1-प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव थाना सै0-24, गौतमबुद्धनगर।
2-उ0नि0 अभय प्रताप सिंह थाना सै0-24, गौतमबुद्धनगर।
3-उ0नि0 नवशीष थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
4-उ0नि0 यूटी प्रवीण कुमार थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5-का0 शहनवाज थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।