21st December 2024

उत्तर प्रदेशऊतराखंड

हरिद्वार जिले का नाम रोशन करने वाले आर्यन शर्मा को दसवी कक्षा में 92.6% लाने पर माता पिता का नाम रोशन किया, नेशन न्यूज18 की तरफ से बहुत बहुत बधाई

आर्यन के पिता डॉक्टर अनुज शर्मा ने बेटे को भी शुभकामनाएं दी डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक का आभार प्रकट किया

आर्यन शर्मा के पिता- प्रो०(डॉ०) अनुज शर्मा हरिद्वार ज़िले की जानी मानी विश्वविधालय मदरहुड विश्वविधालय में डीन के पद कार्यरत है। उनकी माता श्रीमती अनु शर्मा – उच्च शिक्षित एक शिक्षक है- जो कई स्कूल मैंने उपप्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुकी है
आर्यन का सपना आईआईटी से बी टेक करके- आईएएस बनकर देश की सेवा करना है
इस अवसर पर विश्वविधालय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा जी और श्री दीपक शर्मा ( निदेशक प्रशासन) ने आर्यन शर्मा को इस उपलब्धि पर अपना स्नेह आशीर्वाद दिया । और इस उपलब्धि पर उनके पिता – डॉ अनुज शर्मा को हार्दिक बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close