नोएडा सेक्टर 19 के गोल्फ हॉस्पिटल में हुई लाखो की चोरी,पुलिस कार्यवाही करने से बचती नजर आई, हॉस्पिटल के डॉक्टर ने लगाया आरोप पुलिस नही लेती कंप्लेंट
नोएडा के हॉस्पिटल में हो रही आए दिन चोरी, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में गोल्फ हॉस्पिटल में हो रही लाखो की चोरी, हॉस्पिटल मालिक ने बताया कि ये चोरी की घटना 5वी बार हुई है पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस चोरों को साथ ले जाती हैं और थाने से छोड़ देती है और पुलिस हमारी शिकायत भी नही लेती, चोर चलती लाइन की बिजली काट कर एसी और पाइप काट कर ले जाते हैं एक महीने के अंदर ये 5 बार हुई है घटना, जिस वार्ड में मरीज रहते हैं वह इमरजेंसी एरिया की तरह होता है लेकिन चोरो का आतंक इतना है की किसी दिन कोई बड़ा हादसा चोरो की वजह से हॉस्पिटल में हो सकता है किसी भी मरीज की हालत बिगड़ सकती है या हॉस्पिटल के अंदर कोई शॉर्ट सर्किट हो सकता है। डॉक्टर ने बताया कि रात में काफी मरीजो ने हमसे शिकायत की है इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हो पाती है डॉक्टर ने चैनल के माध्यम से नोएडा कमिश्नर से गुहार लगाई है की मामले की गंभीरता को समझते हुए चोरी की घटना पर रोक लगना अति आवश्यक है जिस से की कोई भी बड़ा हादसा आगे ना होने पाए ये चोर बड़े शातिर हैं जोकि की चलती बिजली की लाइन को काट कर एसी वा अन्य सामान की चोरी कर लेते हैं