14th September 2024

उत्तर प्रदेश

स्मृति इरानी ने तीसरी बार अमेठी से किया नामांकन

अमेठी ब्यूरो। भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी ने सोमवार को तीसरी बार अमेठी से नामांकन किया। इससे पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ रोड शो भी किया, जिससे पूरा माहौल भगवामय दिखा। जगह-जगह लोगों ने फूलों की बारिश की।

स्मृति इरानी सोमवार सुबह करीब 10:35 बजे शहर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं, जहां से एमपी के सीएम मोहन यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ रथ पर सवार होकर रोड शो शुरू किया। इस दौरान कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश कर रहे थे। रोड शो के आगे-आगे शंखनाद हो रहा था। गौरीगंज की सड़कों से गुजरता हुआ रोड शो कलेक्ट्रेट मोड़ के पास ठहर गया।

भीड़ नियंत्रण में फोर्स के छूटे पसीने
भाजपा प्रत्याशी के साथ उमड़ी भीड़ को रोकने में प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि स्मृति के कलेक्ट्रेट मोड़ से वाहन से प्रवेश करने के बाद भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी बाहर ही रह गए।

भीड़ के बीच सिर्फ मोदी की चर्चा
भीड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा का केंद्र रहे। कोई मोदी को पीएम बनाने के लिए जान लड़ा देने की बात कह रहा था तो कई लोगों का कहना था कि देश को मोदी की ही जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री के रूप में दूसरा नामांकन
स्मृति इरानी ने सोमवार को भले ही अमेठी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया हो, लेकिन केंद्रीय मंत्री के रूप में यह उनका दूसरा नामांकन है। 2014 में अमेठी से चुनाव लड़ने आईं स्मृति को राहुल से पराजय के बावजूद मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री बनाया गया। 2019 में अमेठी सांसद बनने के बाद से वह फिर केंद्रीय मंत्री हैं।

पार्टी के झंडे के प्रति दिखी श्रद्धा
स्मृति जब गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच होकर कार्यालय की ओर बढ़ीं तो वहां, कुर्सियों के पास जमीन पर भाजपा के झंडे पड़े थे। यह देखकर उन्होंने फौरन झंडे कुर्सियों के ऊपर रखवाए और फिर कार्यालय में प्रवेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close