उत्तर प्रदेश
पांच मई को हरगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, गृहमंत्री दो मई को आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को हरगांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले गृह मंत्री व भाजपा अध्यक्ष जिले के लहरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव का रण अब रोचक होने लगा है। भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जनपद में चुनावी जनसभा कर पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने आ रहा है।
इसी क्रम में आगामी 2 मई को सीतापुर संसदीय सीट की लहरपुर विधानसभा में केंद्रीय गृहमंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, आगामी 5 मई को धौरहरा लोकसभा की हरगांव विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है