19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

माफिया रवि काना ने 8 घंटे में उगल दिए माफिया बनने तक सारे राज, 40 नेता-30 अफसर, कुछ बड़े पत्रकारों के नाम आए सामने संरक्षण देने में था बड़ा हाथ,नाम का खुलासा होगा या दबा दिए जायेंगे नाम

नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की कार्यवाही से जनता बहुत खुश, ऐसे माफियाओं के साम्राज्य को खत्म करने के लिए जानी जाती हैं नोएडा कमिश्नर

ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने पूछताछ का तस्करा थाने के रोजनामचे में भी डाला है। हालांकि बड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। फिलहाल अधिकारी जांच जारी होने और कानून अपना काम करेगा जैसी बातें कह रहे हैं।

रवि काना पर 30 दिसंबर 2023 को सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके एक दिन बाद ही गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। रवि की पहुंच इतनी थी कि मददगारों ने उसे पहले ही आगाह कर दिया था। यही वजह रही कि वह इन मुकदमों के दर्ज होने से पहले ही विदेश भाग गया।

मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्थानीय स्तर पर माफिया के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया। इसी क्रम में पुलिस रवि के गांव दादूपुर पहुंची। वहां पर एक बड़े नेता का छह फीट लंबा फोटो और उसमें रवि की नजदीकी देख पुलिस हैरान रह गई।

 

कमिश्नरेट पुलिस ने रवि काना की योजना की ध्वस्त
रवि काना म्यांमार और नेपाल के रास्ते भारत आकर अपनी गतिविधियों को जारी रखने की फिराक में था। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने इसे विफल कर दिया। रवि और काजल से पूछताछ में उसके मंसूबों का पता चला है। पुलिस धीरे धीरे रवि काना गिरोह पर लगातार शिकंजा कसती रही और उसे भारत आने को मजबूर कर दिया।

रवि थाईलैंड में पर्यटक के रूप में समय गुजारने के लिए पहुंचा था। उसे उम्मीद थी कि वीजा अवधि पूरी होने तक मामला शांत हो जाएगा। ऐसा नहीं होने पर उसने बर्मा और नेपाल के रास्ते भारत आने की तैयारी में जुट गया। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हुआ। इधर कमिश्नरेट पुलिस ने रवि काना गैंग पर दोहरी मार की।

गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ काली कमाई से खड़ा किया आर्थिक साम्राज्य भी ध्वस्त किया। गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने 16 बदमाशों को नामजद किया था। इसमें रवि काना की पत्नी मधु नागर का नाम भी था। पुलिस ने एक-एक करके सभी को गिरफ्तार करना शुरू किया। गिरफ्तारी से दबाव बना तो रवि की पत्नी मधु नागर को भारत आना पड़ा।

रवि का मानना था कि पत्नी के भारत पहुंचने के बाद स्थितियां कुछ आसान होंगी। पत्नी की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नरम नहीं पड़ी। पुलिस ने रवि की फैक्टरी, गोदाम, घर, कोठी आदि पर कुर्की की कार्रवाई की। 250 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया। साथ ही सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिससे उसे मजबूरन लौटने का रास्ता चुनना पड़ा।

अहम है कि इससे पहले रवि वर्ष 2018 में गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद पांच साल तक वह अपराध में लिप्त रहा। इस दौरान उसे नेताओं और अधिकारियों का संरक्षण मिला। बताया जाता है कि यही वजह रही कि उसका काला कारोबार बढ़ता चला गया। यह सभी अब जांच के दायरे में है।
थाने में बोला खिड़की के पास मत रखो
गिरफ्तार किए जाने के बाद रवि काना को अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है। थाना नॉलेज पार्क में पुलिस हिरासत में उसे जिस कमरे में रखा गया उसमें खिड़की भी थी। बताया जाता है कि उसने पुलिस से खिड़की के पास नहीं रखने की गुहार लगाई। उसने हमला होने की आशंका जताई। पूछताछ के दौरान रवि ने पुलिस अधिकारियों के सामने भी यही बात दोहराई।

अदालत पहुंची मां और बहन
रवि काना और काजल झा को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया गया तो वहां पर रवि की मां और बहन के अलावा परिवार के लोग पहुंचे। हालांकि रवि परिजनों से मुलाकात नहीं कर सका।

100 से ज्यादा सवाल दोनों से पूछे, रो पड़ी काजल
शुक्रवार रात कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में थाना नॉलेज पार्क में दोनों आरोपियों से 100 से अधिक सवाल पूछे गए। पहले दोनों ने अलग-अलग पूछताछ हुई। इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठा कर सवाल पूछे गए। इसके बाद एक बड़े पुलिस अधिकारी के कार्यालय में पूछताछ की गई। इनमें माफिया के काले कारोबार से लेकर सहयोगियों के संबंध में सवाल पूछे गए। इस दौरान काजल झा कई बार रो पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close