19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव : पानी की तरह पैसा बहा रहे प्रत्याशी आखिर कोन है वो 2 प्रत्याशी जिन्होंने पैसा पानी की तरह बरसाया

किसी भी प्रत्याशी की पैसों कीपुष्टि चैनल नही करता, प्रत्याशी बेहिसाब कर रहे पैसा खर्च

नोएडा :रिपोर्ट( राहुल कुमार ): गौतमबुद्ध नगर में सभी प्रत्याशी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा टक्कर भाजपा के डॉ.महेश शर्मा, सपा के डॉ.महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी के बीच हैं। तीनों प्रत्याशी खूब खर्चा कर रहे हैं। दूसरे चरण में डॉ.महेंद्र नागर ने भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जबकि पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी अव्वल थे। सपा प्रत्याशी अब तक 25 लाख से अधिक खर्च कर चुके है। वहीं, 15 में से एक प्रत्याशी ने खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है। प्रशासन ने उनको नोटिस जारी किया गया है।

किसने कितने रुपये खर्च किए?
सभी उम्मीदवारों को मतदान से पहले चरण का ब्योरा 12 अप्रैल को दिया था। सभी प्रत्याशियों को तीन बार में चुनाव खर्च का ब्यौरा देना होता है। जिसमें अब दूसरे चरण का ब्यौरा डॉ.महेश शर्मा और डॉ.महेंद्र नागर ने जमा कर दिया है। जिसके मुताबिक अब तक डॉ.महेंद्र नागर 25,00,109 रुपये खर्च कर चुके हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा ने अब तक 20,88,843 रुपये खर्च किए हैं। तीसरे नंबर पर बसपा के राजेंद्र सोलंकी अब तक 8,12,623 रुपये खर्च कर चुके है। आगामी 24 अप्रैल तक सभी को ब्यौरा देना होगा।

मैदान में ये उम्मीदवार
डॉ.महेंद्र नागर (समाजवादी पार्टी)
डॉ.महेश शर्मा (भारतीय जनता पार्टी)
राजेंद्र सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
किशोर सिंह (नेशनल पार्टी)
नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता)
नारावेदश्वर (सुभाष पार्टी)
भीम प्रकाश जिज्ञाशु (वीरो के वीर इंडियन पार्टी)
मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
रण सिंह डुडी (सुपर पावर इंडियन पार्टी)
राजीव मिश्रा (जयहिंद नेशनल पार्टी)
कुमारी शालू (लोकतान्त्रिक जनशक्ति पार्टी)
पराग कौशिक (निर्दलीय)
महकार सिंह (निर्दलीय)
मोहम्मद मुमताज आलम (निर्दलीय)
शिवम आशुतोष (निर्दलीय)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close