योगी के ‘टाइगर’: सर्वेश सिंह जब भी मिलते थे तो एक ही बात करते थे CM ने मंच से सुनाया था किस्सा
सीएम योगी ने मंडल में जब भी जनसभाएं की, सर्वेश को हमेशा टाइगर कहकर संबोधित किया। मुरादाबाद में जनसभा के दौरान मंच पर सर्वेश सिंह भी मौजूद थे। सीएम ने भाषण के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि ये लगते तो बाघ जैसे हैं।
मुरादाबाद : सर्वेश सिंह की कद्दावर छवि को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से भी लोगों के बीच जाहिर किया। योगी ने मंडल में जब भी जनसभाएं की, सर्वेश को हमेशा टाइगर कहकर संबोधित किया। योगी ने 16 मार्च को मुरादाबाद में जनसभा की थी। इस मौके पर उन्होंने यहां गुरु जंभेश्वर राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। उस समय मंच पर सर्वेश सिंह भी मौजूद थे। सीएम ने भाषण के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि ये लगते तो बाघ जैसे हैं लेकिन जब भी मिलते थे तो मुरादाबाद में यूनिवर्सिटी की बात करते थे। मैंने कहा कि भाई आपको शिक्षा से क्या काम, तो इन्होंने कहा कि मुरादाबाद में विश्वविद्यालय होना चाहिए, यहां के लोगों की जरूरत है।
इससे पहले 2021 में विधानसभा चुनाव के समय ठाकुरद्वारा में सीएम योगी की जनसभा थी। वहां भी योगी ने सर्वेश को मंच से टाइगर कहकर पुकारा था। हाल ही में 13 अप्रैल को सीएम ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के बढ़ापुर में जनसभा की। योगी ने अपने भाषण की शुरुआत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम ले रहे थे, इसी बीच उन्होंने कहा कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी टाइगर कुंवर सर्वेश सिंह… यह शब्द सुनकर भीड़ ने शोर से समर्थन दिया था। वहां सीएम ने मुरादाबाद में विश्वविद्यालय और बिजनौर में मडिकल कॉलेज का भी जिक्र किया। इसके बाद बोले थे कि टाइगर के क्षेत्र में आएंगे तो टाइगर जैसा कार्य भी करेंगे। हम अमानगढ़ में भी ईको टूरिज्म का विश्व स्तरीय सेंटर भी बनने जा रहा है
सर्वेश सिंह से मेरे पारिवारिक संबंध थे: चौधरी भूपेंद्र सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर उनको काफी धक्का लगा है। उनके लिए ही शुक्रवार को मतदान करने के लिए गया था। लखनऊ आने पर ऐसी दुखद घटना की जानकारी मिल गई। निधन की जानकारी मिलने पर उन्होंने सर्वेश सिंह के पुत्र विधायक सुशांत सिंह को कॉल किया। उन्होंने बताया कि शव दिल्ली से ठाकुरद्वारा लाया जाएगा। शव यात्रा में शामिल होने के लिए वह लखनऊ से सुबह मुरादाबाद पहुंचेंगे। अभी 12 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आए थे। उस समय वह अच्छे-भले दिख रहे थे