आबकारी निरीक्षक गौरव चंद वा नोएडा फेज 1पुलिस के सहयोग से अवैध शराब की बिक्री करने वाले 2 अभियुक्तों को 22 पेटी शराब, इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया
आचार संहिता में पकड़ी गई शराब अभी साफ नही हुआ की शराब का इस्तेमाल कही चुनाव में तो नही किया जाना था
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा) : दिनांक 18.04.2024 को इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्त 1. लखन उर्फ लक्की पुत्र दिनेश 2. राहुल चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी को चिल्ला बोर्डर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1.लखन उर्फ लक्की पुत्र दिनेश निवासी प्लाट न 105 चिल्ला गाँव थाना मयूर विहार फेस 1 दिल्ली उम्र करीब 20 वर्ष
2. राहुल चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी निवासी म0न0 46 ग्राम घडोली थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र 30 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0स0 198/2024 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना फेस 1 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरणः-*
1. कुल 22 पेटी बरामद, जिसमे 08 अदद पेटी tuborg premium strong beer 500 ml , 03 पेटी बोतल Rockford classic whisky 750 ml, 04 पेटी 111ACE RUM 750 ML, 07 पेटी पव्वा CASINO PRIDE WHISKY 180 ML अग्रेंजी शराब SALE FOR UP OUTSIDE ONLY बरामद
2. घटना मे प्रयुक्त एक वाहन इनोवा रजिस्ट्रेशन नम्बर DL10CQ 7208 बरामद