थाना इकोटेक थर्ड के हल्द्वानी में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मिस्त्री के ऊपर बेरहमी से चढ़ा दिया ट्रक, मौके पर हुई मौत, मृतक के परिवार वालों का आरोप पुलिस नही कर रही एफआईआर दर्ज,गुमराह करने में लगी
पुलिस की लापरवाही के चलते 2 दिन बीत गए लेकिन नही हुई एफआईआर दर्ज
सेंट्रल नोएडा : थाना इकोटेक थर्ड के हल्द्वानी में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मिस्त्री को ट्रक ठीक करने के लिए नईम को बुलाया जिस ट्रक का नंबर HR55o0630 है नईम ने बताया था की ट्रक में काफी परेशानी है जो की चल नही सकता ट्रक ड्राइवर द्वारा कहा गया की ठीक कर दो जो पैसे लगेंगे बता देना, इतना कहने के बाद ट्रक मिस्त्री ट्रक ठीक करने लगा, ट्रक में बैठे ड्राइवर ने ट्रक को स्टार्ट कर उसको चला दिया ट्रक के नीचे काम कर रहे नईम के सीने पर ट्रक का टायर चढ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक परिवार का आरोप है की घटना 15/04/2024 की थी हमने लिखित शिकायत भी दी और इंस्पेक्टर साहब से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया लेकिन हमारी अभी तक भी एफआईआर दर्ज नही की और न थाने पर कोई सुनवाई हो रही, 2 दिन बीत जाने के बाद मृतक परिवार के घर मातम छाया हुआ है फिर भी पुलिस से एक आस लगा कर बैठा है परिवार की हमे इंसाफ मिल जाए