13th October 2024

उत्तर प्रदेश

कल ग्रह मंत्री अमित शाह विशाल जनसभा में नोएडा नही पहुंच पाए लेकिन मौसम ने कर दी डॉक्टर महेश शर्मा की जीत की घोषणा, आंधी तूफान और बारिश ने भी किया जीत का स्वागत

डॉ. महेश ने नोएडा के चहुंमुखी विकास में काफी योगदान दिया है।

नोएडा : मौसम खराब होने की वजह से शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नोएडा का दौरा रद्द हो गया, हालांकि फोन पर जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, गौतमबुद्ध नगर के भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा और कमल के निशान को दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। आप इनको गौतमबुद्ध नगर से जीत दिलाएं। वादा करता हूं कि डॉ. महेश के विजय जुलूस में शामिल होने नोएडा आऊंगा।
गृह मंत्री को अलवर में जनसभा को संबोधित करने के बाद नोएडा आना था, लेकिन शाम पांच बजे के आसपास एकाएक मौसम खराब हो गया। तेज आंधी और हल्की बारिश की वजह से अमित शाह अलवर में ही फंस गए। उन्होंने फोन पर ही नोएडा की जनता को संबोधित किया।
शाह ने कहा कि मैं डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट की अपील करने आने वाला था। डॉ. महेश को आपका दिया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को मिलने वाला है। मोदी ने 10 साल में गरीब कल्याण से लेकर शहरी विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काफी काम किए। डॉ. महेश शर्मा और नरेंद्र मोदी की जोड़ी यहां बड़ा एयरपोर्ट लेकर आई। कई हाइवे से जोड़ा। डॉ. महेश ने नोएडा के चहुंमुखी विकास में काफी योगदान दिया है।

 

मोदी-योगी ने प्रदेश में कायम की मजबूत कानून व्यवस्था
शाह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में एक मजबूत कानून व्यवस्था कायम की है। इसकी वजह से प्रदेश में विकास का नया रास्ता खुला है। उन्होंने अंत में महेश शर्मा को एक बार फिर जीत दिलाने की अपील की और भाजपा का हाथ मजबूत करने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close