उत्तर प्रदेश
खराब मौसम की वजह से नोएडा नहीं आ पाए ग्रहमंत्री अमित शाह फोन से किया संबोधन
फोन पर ग्रहमंत्री अमित शाह ने कहा एक एक वोट डॉ महेश शर्मा को देकर फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाए
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): गौतमबुद्ध नगर के भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा और कमल के निशान को दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। आप इनको गौतमबुद्ध नगर से जीत दिलाएं। वादा करता हूं कि डॉ. महेश के विजय जुलूस में शामिल होने नोएडा आउंगा। यह बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को फोन से दिए संबोधन में कही। वह खराब मौसम की वजह से नोएडा नहीं आ पाए।