4th December 2024

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी बोले: यूपी में अब न कर्फ्यू, न दंगा, सुरक्षा में सेंध लगाने वाले माफिया जेल में या फिर जहन्नुम में

पश्चिम यूपी की चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में कर्फ्यू और दंगा नहीं होता। ऐसा कराने वाले या जेल के सलाखों की पीछे हैं या जहन्नुम में हैं

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में न अब दंगा है, न कर्फ्यू है, अब सब चंगा है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार के जमाने में माफिया व अपराधी को गले का हार बनाकर व्यापारी व महिलाओं की सुरक्षा में सेंध लगाई जाती थी, जबकि भाजपा शासन काल में सुरक्षा में सेंध लगाने वाले माफिया जेल में या जहन्नुम में हैं।

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के समर्थन में शनिवार की दोपहर क्षेत्र के ग्राम आलमपुर गावड़ी के मैदान पर हुई चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। योगी ने अपने 23 मिनट के संबोधन में जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं वहीं विपक्ष की सरकारों को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि आपने 2014 से पहले का भारत भी देखा है और आज का बदला हुआ नया भारत भी आपके सामने है। उस समय क्या स्थिति थी, गरीब भूखा मरता था। आज मोदी सरकार के राज में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न, 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के रूप में आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो उनकी सरकार एक अलग सुविधा के तहत जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं है तथा वह अपना इलाज नहीं करा सकते, वह किसी भी जनप्रतिनिधि या उन्हें खुद पत्र भी लिख रहे हैं। ऐसे व्यक्ति के खाते में सरकार सीधा इलाज का पैसा भेज रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार होली व दिवाली के मौके पर गरीबों को फ्री गैस सिलिंडर उपलब्ध करा कर दाल में तड़का लगाने का काम भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के जमाने में जिन माफियाओं की तूती बोलती थी। वे माफिया आज नाक रगड़ रहे हैं तथा जान बचाने की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में सुरक्षा व सुशासन का मॉडल पेश किया है।

किसान, व्यापारी और हर वर्ग कर रहा सुरक्षित महसूस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश का किसान, युवा, व्यापारी, महिला हर वर्ग का व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है क्योंकि आपके हितों की रक्षा करने वाली सरकार लखनऊ व दिल्ली में बैठी है। उन्होंने कहा कि जब सरकार अच्छा निर्णय लेती है तो उसके परिणाम भी अच्छे आते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज भाजपा शासन काल में कहीं दंगे नहीं होते बल्कि पूरे उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए हैं। उनकी सरकार ने अयोध्या का ऐसा विकास कराया है कि आज जो लोग भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाते हैं उन्हें भगवान राम के समय की अयोध्या धरती पर उतरी हुई नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close