कैश पकड़ने के लिए सभी हवाई अड्डों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट तैनात, काले धन के इस्तेमाल पर लगेगी रोक
लोकसभा चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लग सके इसके लिए प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट्स (एआईयू) तैनात की गई हैं।
आयकर विभाग के अन्वेषण निदेशालय ने लोकसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट्स (एआईयू) तैनात की गई हैं। ये इकाइयां हवाई मार्ग से नकदी व अन्य कीमती सामान की आवाजाही पर निगरानी रख रही हैं।
लखनऊ और वाराणसी में स्थायी रूप से एआईयू कार्यरत है। अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद, श्रावस्ती, कानपुर, चित्रकूट, गाजियाबाद (हिंडन), आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ और प्रयागराज में अस्थायी रूप से एआईयू कार्यरत है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले में तैनात क्यूआरटी को अस्थायी हवाई पट्टियों और हेलीपैड की निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं।
आयकर विभाग ने इस संबंध में सूचना व शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001807540 और व्हाट्सएप नंबर 6388736373 के साथ एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह 24 घंटे काम करता है। व्हाट्सएप नंबर पर नकदी की अवैध आवाजाही के संबंध में दस्तावेजों, छवियों और मल्टीमीडिया के रूप में साक्ष्य भी साझा किया जा सकता है। कॉल करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।