थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी 2 में बियर की शॉप के सेल्समैन को 3 अज्ञात बदमाशो ने देर रात्रि बीयर न देने के चलते गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया, अभी हमलावर फरार है पुलिस गहनता से कर रही जांच
ठेका मालिक व सैल्समेन लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघन करते हुए, रात्रि में चोरी छिपे देर रात्रि तक शराब बेचते/बिकवाते है, जोकि लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघन है इसके चलते ठेके को किया गया सील
नोएडा : दिनाँक 30.03.2024 को थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी 2 में गगन स्कूल के पास स्थित बियर की दुकान पर रात्रि में 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा बीयर के ठेके के सैल्समेन हरिओम नागर पुत्र नादुगन निवासी ब्राह्मपुर थाना रहरा जिला अमरोहा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु०अ०स०244/2024 धारा-302/504 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। उक्त सम्बन्ध में आसपास के लोगो से गोपनीय रूप से जानकारी की गयी तो तथ्य प्रकाश में आये है कि ठेका रात्रि मे 10.00 बजे बन्द हो जाने के उपरांत ठेका मालिक व सैल्समेन लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघन करते हुए, रात्रि में चोरी छिपे देर रात्रि तक शराब बेचते/बिकवाते है, जोकि लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघन है।
उक्त सम्बन्ध में शराब की दुकान के लाइसेन्सधारक के विरुद्ध लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघन करने के कारण शराब बिक्री करने का लाइसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है तथा दुकान सीज की जा रही है।