आज सलेम का मेरा वो रमेश नहीं है’; जनसभा में अचानक भावुक हो गए प्रधानमंत्री मोदी
लोकसभा चुनाव में अपनी जीत तय करने के लिए भाजपा इस बार दक्षिण भारत पर ज्यादा फोकस कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक दक्षिणी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। चुनाव की दुदंभी बजने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत भी तमिलनाडु से ही की थी
देश में इन दिनों चुनावी रंग में सभी सराबोर हैं। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता पूरे देश में अपनी लामबंदी करने में लगे हैं। देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी इसी में लगी है। हालांकि भाजपा इस बार दक्षिण भारत पर ज्यादा फोकस कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक दक्षिणी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। चुनाव की दुदंभी बजने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत भी तमिलनाडु से ही की थी। इतना ही नहीं उन्होंने आज भी तमिलनाडु के सलेम में चुनावी यात्रा की। यहां बोलते हुए प्रधानमंत्री ने जहां विपक्षियों पर करारा वार किया, वहीं अपने संबोधन के दौरान भाजपा के राज्य महासचिव ‘ऑडिटर’ वी रमेश को याद करते हुए भावुक भी नजर आए। दरअसल, 2013 में वी रमेश की सलेम में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
वी रमेश को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री
भाजपा के तत्कालीन राज्य महासचिव ‘ऑडिटर’ वी रमेश को याद करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘आज मैं सलेम में हूं, मुझे ऑडिटर रमेश की याद आ रही है…आज सलेम का मेरा वो रमेश नहीं है। रमेश ने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया। वह हमारी पार्टी के एक समर्पित नेता थे। वह एक महान वक्ता और बहुत मेहनती थे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ बता दें कि भाजपा के राज्य महासचिव ‘ऑडिटर’ वी रमेश की 2013 में सलेम शहर के मारवनेरी इलाके में उनके घर के परिसर के अंदर एक अज्ञात गिरोह ने हत्या कर दी थी।