खबर का असर : नगरपालिका ने तुरंत लिया संज्ञान, युद्ध स्तर पर चला कार्य
रिपोर्ट: अबशार उलहक
इस तकलीफ का हो चला समाधान बस थोड़ा समय तो दीजिए जनाब, ये लाइन सबसे सटीक मुरादनगर नगरपालिका की कार्यशैली पर बनती ही है।आपको बता दे कि कल एक कार का मुरादनगर के मैन रोड पर अधूरे पड़े मलिकनगर चौक की पुलिया के गढ्ढे में गिरने की खबर को हमारे द्वारा बताया गया था जिसका आज तुरंत मुरादनगर नगरपालिका ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आज सुबह से ही ट्रैक्टरो के द्वारा भराव कराकर समस्या को खत्म कर दिया गया है। इससे अब लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। दर्जनो ट्रैक्टरो की ट्राली इस रास्ते को भरने में लगी हुई है। आपको बता दे कि इस समस्या को लेकर कुछ समय पहले व्यापारियों ने भी नगरपालिका पर धरना-प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अधिकारियो ने तुरंत इस समस्या को हल कराने का आश्वासन दिया था मगर कल जिस तरह इस अधूरी पड़ी पुलिया पर कार गढ्ढे मे गिर गई और खबर हमारे द्वारा संचालित हुई तभी अगले दिन इस अधूरे निर्माण पर इतनी तेजी दिखाई गई। आज की कार्यशैली को देखकर लगता है बस कुछ समय में इस अधूरे निर्माण को पूरा कर दिया जाएगा।