उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद जिला पुलिस ने गाय काटने में बजरंगदल के जिला प्रमुख को किया गिरफ्तार
सो:सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश :मुरादाबाद जिला पुलिस ने गाय काटने में बजरंगदल जिला प्रमुख सुमित उर्फ मोनू विश्नोई बजरंगी सहित रमन चौधरी, राजीव चौधरी, शहाबुद्दीन को पकड़ा है। इस गैंग ने 15 दिन में 2 जगह गोकशी कराई।
मकसद था शहाबुद्दीन के दुश्मन महमूद को जेल भिजवाने का। इसलिए गोकशी वाली जगह महमूद का फोटो/नाम छोड़ा गया, जिससे पुलिस उसे जेल भेज दे। पुलिस ने अच्छी इन्वेस्टिगेशन की और महमूद को नहीं पकड़ा।
फिर बजरंगियों ने SHO को हटवाने की साजिश रची। इसलिए एक बार और गोकशी करके अवशेष फेंक दिए और खुद SHO के खिलाफ प्रोटेस्ट करने लगे। लेकिन पुलिस जांच में सारी साजिश खुल गई।