संयुक्त मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 500 ट्रैक्टर के साथ निकाली 26 जनवरी पर तिरंगा यात्रा- सुनील प्रधान
किसानों की समस्या को लेकर निकाली तिरंगा यात्रा मांगे ना मानी गई तो 26 फरवरी को करेंगे चक्का जाम दिया ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा :आज संयुक्त मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा ग्रेटर नोएडा की जीरो पॉइंट से P3 गोल चक्कर, यथार्थ होते हुए जीरो पॉइंट की धारना स्थल पर समापन हुआ धरना स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रीयगान कर एवं तीनों प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी के नाम किसानों की समस्याओं का को ज्ञापन दिया गया पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया नोएडा प्राधिकरण गढी साहपुर गुलावली किसानों के 5% के प्लॉट तुरंत दिए जाएं सैमसंग मदरसन आदि कंपनियों में युवाओं को प्राथमिकता से किसानों के बच्चों को रोजगार दिया जाए सेक्टर की तर्ज पर गांव का विकास कार्य कराया जाए इलाहाबास गांव की 33 एकड़ भूमि में मूल निवासियों से नोएडा प्राधिकरण का नाम हटाया जाए मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया नए गांव का अधिग्रहण करने से पहले सर्किल रेट में बढ़ोतरी की जाए एवं विस्थापन नीति में सुधार किया जाए जिससे संक्रमित पट्टे धारकों को संक्रमित भूमि दर्ज किया जाए तहसीलों में दाखिल खारिज एवं कर्मचारियों की त्रुटि के कारण नामांतरण पर किसानों का आर्थिक व मानसिक शोषण बंद किया जाए डूब क्षेत्र में किसानों के 12 के लिए बिजली के कनेक्शन दिए जाएं सरकार द्वारा किसानों की 12 के बिल माफ किए गए थे उन्हें तुरंत माफ किया जाए डूब क्षेत्र में पिछले दिनों से अपनी जरूरत के आधार पर अगर किसान अपनी जमीन को बेचना चाहता है तो उसे पर रोक लगाई हुई है खरीद प्रयुक्त की छूट देकर किसान हित में निर्णय लिया जाए हल्दोना तुगलपुर बिसरख लोकसभा आदि गांव की आबादियों का निस्तारण तुरंत किया जाए झाणडे वाले मंदिर का अंडरपास का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कराया जाए ओप्पो वीवो एवं हायर आदि कंपनियों में स्थानीय युवकों को रोजगार के नाम पर हो रहे शोषण बंद कराया जाए प्राथमिकता के आधार पर युवाओं को रोजगार दिया जाए इस मौके पर राजीव मलिक रॉबिन नागर सुवेराम मास्टर अनित कसाना राजे प्रधान नरेंद्र नागर भगत सिंह प्रधान विनोद शर्मा इंद्रेश चेची नागेश चपराना संजू ललित चौहान चाहत मास्टर सुंदर खटाना संदीप खटाना महेश खटाना योगेश भाटी योगी नंबरदार सचिन ललित अमित डेढा अमित जैलदार सोनू कसाना संदीप एडवोकेट धर्मपाल स्वामी लाल यादव सुभाष सिलारपुर राजू चौहान सोनू मंगरौली भूषण छपरौली महेश चपराना रामनिवास अजीत पाल नंबरदार अजीत गैराठी शरीफ चंद्रपाल बाबूजी देवी राम बले प्रीतम नागर ब्रह्म तुगलपुर रजनीकांत अग्रवाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे