मदरहुड विश्वविधालय में “राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह ” पर छात्रों को बताये ट्रैफ़िक के नियम”
ब्यूरो उत्तराखंड
उत्तराखंड : आज दिनांक- 17/01/24 को को मदरहुड विश्वविधालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।
हमारे भारत देश में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पर आज विश्वविधालय के छात्रों को ट्रैफ़िक के नियमों से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविधालय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अखिलेश कुमार, ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर, रुड़की ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उसके पश्चात कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अखिलेश कुमार को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।
मुख्य वक्ता श्री अखिलेश कुमार ने सभी छात्रों को ट्रैफ़िक नियमों और ट्रैफ़िक सिग्नल के विषय में जानकारी दी और वाहन को सावधानी पूर्वक चलाने हेतु सभी नियमों से अवगत करवाया। मुख्य वक्ता ने बताया कि अब सरकार ने परिवहन के नियम बदले है अगर अब कोई व्यक्ति सड़क पर किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाता है तो उसका नाम या उससे कोई पूछताछ नहीं होगी। और किसी की जान बचाने पर सरकार 25000-/ Rs का इनाम भी देती है। अतः हम मानवीयता के आधार पर
किसी घायल को बचा सकते है। अंत में मुख्य वक्ता एवं श्री दीपक शर्मा( निदेशक प्रसाशन) ने सयुक्त रूप से सभी छात्रों को ट्रैफ़िक नियम पालन करने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर समस्त डीन – डॉ अनुज शर्मा, डॉ विकास गुप्ता, डॉ रवींद्र, डॉ कन्नादासन, हेमंत कपूर, आई टी हेड और समस्त शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ कोहली ने किया।