राम मंदिर बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के छह दिन पहले ट्रस्ट ने जारी की नई तस्वीरें
अयोध्या रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा
अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के छह दिन पहले राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी कर दी हैं।
इन तस्वीरों में मंदिर की सजावट होते हुए दिखाई जा रही है। वहीं, मंगलवार से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी शुरू हो गया है।
अनुष्ठान का कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा। रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा
राम मंदिर बेहद भव्य है। जो कि भारत के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक होगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पहले जारी की गई राम मंदिर की तस्वीरें।
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिन के 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान आरंभ होगा। यह पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी। इसके अगले दिन से रामभक्त भगवान श्रीराम के मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।