दिल्ली-मेरठ रोड़ सड़क महीनेभर भी नही टीकी, गढ्ढे दे रहे हादसे को दावत
रिपोर्टर: अबशार उलहक
रैपिड ट्रेन को लेकर जितना तेजी से कार्य दिल्ली-मेरठ रोड़ पर किया गया उसको लोगों ने अपनी आंखो से देखा है दिन-रात सैकड़ो मजदूर अपने कार्य को अंजाम देने मे लगे हुए थे मगर इस दौरान सड़क की हालत खस्ता हो रही थी। जैसे ही साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड ट्रेन का उद्घाटन होने को था तभी कुछ ही दिन में इतने एरिया की सड़क को बना दिया गया था दुहाई से आगे की जर्जर सड़क पर काम शुरू होने लगा। जिसमें मुरादनगर की आर्डिनेन्स फैक्ट्री गेट के सामने महीने भर पहले ही सड़क बनाने का काम पूरा हुआ था मगर अब उस सड़क के अनेको गड्ढे हादसे को दावत देते दिख रहे है। जिसमें गढ्ढे से निकली बजरी सड़क पर हादसे को दावत दे रही है जिससे काफी बाइक सवार वहां फिसलते रहते है। सवाल यह उठता है कि इस भ्रष्टाचार पर आला-अधिकारियों की नजरबंद कैसे रही और यह गढ्ढे कितने हादसो को दावत देंगे?