ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : मा० जिला एवं सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर के कोर्ट रूम नंबर 7 में आरोपी शिवम ने अपनी गर्दन काटी, हालत नाजुक!
रिपोर्ट :चमन सिंह
ग्रेटर नोएडा (चमन सिंह) : गोपनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सूरजपुर कोर्ट में बेल की सुनवाई पर आरोपी शिवम अपने अधिवक्ता के साथ ADJ/FTC-1 की कोर्ट संख्या 7 में आया था, शिवम ने अपने ऊपर सर्जिकल ब्लेड से वार कर लिया था। आरोपी शिवम ग्राम प्यावली थाना जारचा का निवासी हैं तथा आरोपी शिवम आईपीसी की धारा 304बी का आरोपी है। वह वारंट रिकॉल के लिए कोर्ट नंबर 7 में पेशी पर अपने अधिवक्ता के साथ आया था। आरोप है कि उसने कोर्ट रूम में ही पुलिस और जज के साथ पहले गाली गलौंज की और फिर अपनी जेब से सर्जिकल ब्लैड निकालकर अपना गला काट लिया।
आरोपी शिवम दहेज एक्ट में पूर्व में जेल भी जा चुका है। बेल सुनवाई के दौरान उसने यह कदम उठाया है, जिससे कोर्ट रूम के अंदर-बाहर हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना मिलने पर मा० न्यायालय सुरक्षा कचहरी चौकी सूरजपुर की ड्यूटी में लगे हुए इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक बालियान, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र, कांस्टेबल अंकित धामा आदि के द्वारा उपरोक्त शिवम को जिम्स हॉस्पिटल में ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत सामान्य है, डॉक्टरों द्वारा आरोपी शिवम का उपचार किया जा रहा हैं, शिवम की माताजी एवं अन्य परिजन जिम्स अस्पताल में मौजूद हैं! मा० न्यायालय सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के द्वारा अदमय साहस का परिचय देकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवम की जान बचाई गयी हैं, अन्यथा कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थीं!