3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां प्रेम जल में फसा कर लोगो से लाखो रुपए ऐंठने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश सूरजपुर पुलिस ने किया

रिपोर्ट: चमन सिंह

नोएडा( चमन सिंह) :आज दिनांक 09.01.2024 को वादी द्वारा थाना सूरजपुर पर एक महिला कविता तथा उसके साथी फारूख(फर्जी वकील) व उनके अन्य साथियो द्वारा एक राय होकर उसे लडकी से मिलाने का झांसा देकर हनी ट्रैप में फंसाकर मारपीट व गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने व वादी को जेल भिजवाने व इज्जत खराब करने और जान-माल का भय दिखाकर नगद व उसके पेटीएम कुल 1,63,000 रू0 ले लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर मु0अ0सं0 12/2024 धारा 388/323/341/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।

*कार्यवाही का विवरणः*

दिनांक 09.01.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस व सीडीटी टीम (सै0नो0) के संयुक्त प्रयास से मुकदमा उपरोक्त में नामित/प्रकाश में आये अभियुक्त 1.फारूख 2.कविता 3.विष्णु उर्फ डमरू 4.पूजा व एक अन्य बाल अपचारी महिला को विशाल मेगा मार्ट के पास कस्बा सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना से सम्बन्धित घरेलू सामान कपडे, जूते ,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि कीमत लगभग 40,000 रू0 व नगद 82,000 रू0, वादी का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व वैगनार कार बरामद हुए है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध करने का तरीकाः*

पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह की मुख्य सरगना अभियुक्ता कविता है, जो कि अपने साथी फारूख व कुछ पुरुष साथियो व स्वयं की पुत्री व भतीजी व अन्य लडकियो के साथ मिलकर किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी कर या मोबाइल पर मिसकाल/मैसेज के माध्यम से दोस्ती बनाकर प्रेमजाल में फंसाते है, जब वह इनमें से किसी महिला से मिलने आता है, तब उसे सुनसान/उपयुक्त स्थान पर लेकर उसे संगीन मुकदमो में फंसाने व जान माल का भय दिखाकर उनसे नगद रूपये व आनलाईन बैंक खाता रूपये डलवाकर छोड देते है। पीडित व्यक्ति सामाजिक लाज भय के कारण शिकायत आदि नही करते है।

*इस गैंग के द्वारा पूर्व में की गई घटनाएंः*

1.दिनांक 05.01.2023 को एक पड़ोसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की घटना दिखाकर थाना सूरजपुर पर मुकदमा छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में लिखवाया गया था। बाद में मा0न्यायालय में दिये गये अपने बयान अन्तर्गत धारा 164 सीआरपीसी में घटना को झूठी बताया गया।

2.दिनांक 22.09.2023 को अभि0 कविता द्वारा अपनी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर थाना सूरजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया बाद में उक्त घटना जांच के दौरान झूठी पाई गई।

3.दिनांक 25.10.2023 को थाना बीटा-2 पर एक युवक पर रेप/अबॉर्शन जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया गया बाद में लगभग चार लाख रूपए लेकर प्रार्थना पत्र को वापस लिया गया। जिसके संबंध में साक्ष्य/वीडियों आदि मौजूद है।

इनके द्वारा पूर्व में कि गयी अन्य घटनाओ के बारे में जानकारी अन्य थाना क्षेत्रो से की जा रही है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.फारुख पुत्र नजीर खान रागड़ निवासी चाँद मस्जिद के पास, थाना व कस्बा सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष।
2.विष्णु उर्फ डमरू पुत्र सुनील श्रीवास्तव निवासी रेवती कॉलोनी, कस्बा सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष।
3.कविता पत्नी मन्नू चौधरी निवासी ग्राम खानपुर, थाना जानी, जनपद मेरठ वर्तमान पता महामेधा वाली गली नम्बर-6, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 38 वर्ष।
4.पूजा पुत्री स्व0 करन चौधरी निवासी ग्राम खानपुर, थाना जानी, जनपद मेरठ वर्तमान पता महामेधा वाली गली, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष।
5.एक बाल अपचारी

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 12/2024 धारा 388/323/341/504/506 भादवि थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्तों के पूर्व अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*बरामदगी का विवरणः*

1.घरेलू सामान कपडे जूते ,इलैक्ट्रोनिक उपकरण आदि कीमत लगभग 40,000 रूपये
2.82,000 रू0 नगद
3.वादी का मोबाइल फोन
4.घटना में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन
5.घटना में प्रयुक्त वैगनार कार रजिस्ट्रेशन नम्बर-यूपी 16 डीवी 4540

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः*

थाना सूरजपुर टीम व सीडीटी टीम (से0नो0) की संयुक्त टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close