नोएडा पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में नशा बेचने वाले तस्करों की कमर तोड़ने की कार्यवाही सफल साबित हुई, सेक्टर 126 थाना प्रभारी ने टीम के साथ नशा सप्लाई करने वाले 5 शातिर नशा तस्करों को भरी मात्रा में सामान के साथ किया गिरफ्तार
एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा-दिल्ली स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र / छात्राओं तथा आस-पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश
नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा ) :थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा-दिल्ली स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र / छात्राओं तथा आस-पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश । नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 05 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार जिनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ जिनकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10-12 लाख रूपये, 07 अदद मोबाइल फोन, 01 इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा तथा नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई व डिलीवरी में प्रयोग की जाने वाली 01 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी बरामद।*
दिनांक 06.01.2024 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एमिटी यूनिवर्सिटी, अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं व आस-पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुये नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले 05 शातिर अभियुक्तों को थाना सेक्टर 126 क्षेत्र अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी कट के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ बरामद किये गये हैं। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शिलाँग गाँजा वजन करीब 12 किलो 700 ग्राम, 90 ग्राम चरस, 05 ग्राम विदेशी गाँजा OG जिनकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10-15 लाख रूपये है, 05 मोबाइल फोन, 01 लैपटाप तथा मादक पदार्थों की सप्लाई में प्रयुक्त किये जाने वाली 01 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी भी उक्त अभियुक्तों के कब्जे से बरामद कर सीज किये गये हैं।
*अपराध करने का तरीकाः*
उपरोक्त अभियुक्त नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा में स्थित अन्य स्कूल/कॉलेजो व आस पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थों की सप्लायी करते हैं जिनमें गैंग का सरगना सचिन है जो मध्यप्रदेश से चिन्टू नाम के व्यक्ति से शिलांग गाँजा को मंगाता है जिसकी बाजार में कीमत 90 हजार रूपये प्रति किलो है। इस गैंग का पकडा गया सदस्य सागर दिल्ली यूनिवर्सिटी से PASS OUT छात्र है जो SNAPCHAT, TELEGRAM, WHATSAPP व अन्य सोशल मीडिया प्लैटफार्मों के माध्यम से अलग-अलग यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्रों से जुडा रहता है तथा डिमांड के अनुसार मादक पदार्थों की डिलीवरी व सप्लायी कराता है। मादक पदार्थों की डिलीवरी व सप्लायी के लिये इस गैंग ने अपने स्वयं के राइडर रखे हुये है। अभियुक्त सागर भट्ट व निशान्त मादक पदार्थों की डिलीवरी व सप्लायी हेतु राइडर का भी काम करते है तथा ये लोग मादक पदार्थों की सप्लायी हेतु PORTER एप्प का भी प्रयोग करते है। अभियुक्त चेतन एमिटी यूनिवर्सिटी का होटल मैनेजमेन्ट कोर्स का चतुर्थ वर्ष का छात्र है जो विदेशी ड्रग्स OG व चरस खरीदकर एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को मादक पदार्थ बेचता है। पकडे गये अभियुक्तगण के मोबाइल फोनों से काफी अधिक संख्या में छात्रों के मोबाइल नंबर व मादक पदार्थों की डिलीवरी व सप्लायी से संबंधित चैटस भी प्राप्त हुयी है। अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी है जो पुलिस की नजर में आने से बचने के लिये गाँजा, चरस, ओ.जी. एवं अन्य मादक पदार्थों को FLIPKART, AMAZON, MISHO जैसी कंपनीयों की रैपर पैकिंग में छोटे-छोटे PARCEL के रूप में बेचते है। अभियुक्तगण के कब्जे से OG एक विदेशी गाँजा है जिसकी मादकता भारतीय गांजे से काफी अधिक होती है जिस कारण ये काफी डिमांड में रहता है जिसके प्रत्येक पैकेट को ये लोग 7-8 हजार रूपये में बेचते है तथा शिलाँग गाँजा पूर्ण रूप से AIR CONDITIONER में उगाया जाता है जिस कारण यह भी काफी डिमांड में रहता है जिसके प्रत्येक पैकेट को ये लोग 4-5 हजार रूपये में बेचते है। यह गिरोह नोएडा में AMITY UNIVERSITY, व अन्य शैक्षणिक संस्थानों, पी.जी., होस्टल आदि जगहों पर छात्र/छात्राओं को मादक पदार्थों की सप्लायी करते है। अभियुक्त सागर मूलतः नेपाल का रहने वाला है और इसने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की पढाई की है। अभियुक्त सचिन मूलतः मैनपुरी व हर्ष मूलतः बिहार का रहने वाला है जिन्होंने ITI संबंधित टैकनिकल कोर्स की पढाई की है। अभियुक्तगण के द्वारा एक अलग कमरा किराये पर लेकर मादक पदार्थों को FLIPKART, AMAZON, MISHO जैसी कंपनीयों की रैपर पैकिंग में छोटे-छोटे PARCEL के रूप में पैक किया जाता था जिस कमरे को पुलिस द्वारा सील किया गया है । अभियुक्तगण के पूछताछ पर मादक पदार्थों की सप्लायी करने वाले एक अन्य व्यक्ति अनित सोम का नाम भी प्रकाश में आया है । अभियुक्तगण चिन्टू व अनित सोम की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1.सागर पुत्र शैलेन्द्र कुमार भट्ट निवासी ग्राम लहान जिला सिरहा नेपाल -हालपता ग्राम नगली थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर
2. निशान्त पुत्र यशवन्त निवासी ग्राम बरैहता थाना कल्यानपुर जिला समस्तीपुर बिहार हालपता-अक्षरधाम कालौनी पुस्ता रोड़ निकट ककराला पुलिस चौकी थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्ध नगर
3. सचिन कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निवासी ग्राम माचल थाना करहल जिला मैनपुरी हालपता ग्राम निठारी थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
4. हर्ष झा पुत्र दुर्गाकान्त निवासी ग्राम गोशारी थाना बसनाई जिला सहरसा बिहार हाल पता ग्राम निठारी थाना सेक्टर 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
5. चेतन अदलका पुत्र कमल अदलका निवासी म0नं0 372/3 बागकरेखान किशनगंज थाना सराय जिला रोहिणी दिल्ली
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
1.मु0अं0सं0-004/2024 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम सागर आदि 05 नफर अभियुक्तगण थाना सेक्टर-126, नोएडा।
*आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1.मु0अं0सं0-004/2024 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम सागर आदि 05 नफर अभियुक्तगण थाना सेक्टर-126, नोएडा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरणः*
1. अवैध गाँजा वजन करीब 12 किलो 700 ग्राम
2. अवैध चरस वजन करीब 250 ग्राम
3. अवैध विदेशी ड्रग्स ओ0जी वजन करीब 60 ग्राम
4. 07 अदद मोबाइल फोन जिनमें WHATSAPP/TELEGRAM/SNAPCHAT आदि के माध्यम से अभियुक्तगण द्वारा छात्रों / क्लाईन्टों को मादक पदार्थ की आन डिमांड डिलीवरी की जा रही थी।
5. 01 अदद लैपटाप
6. मादक पदार्थों की डिलीवरी / सप्लायी में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 नं0- यू0पी0 16 सी0जे0 4229
7. मादक पदार्थों की डिलीवरी / सप्लायी में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी नं0- यू0पी0 16 सीएक्स 4014
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 राजेश कुमार थाना सैक्टर -126 नोएडा
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह थाना सैक्टर -126 नोएडा
3. उ0नि0 कृष्णपाल सिंह थाना सैक्टर-126 नोएडा
4. उ0नि0 हरिशचन्द्र पांडेय थाना सैक्टर -126 नोएडा
5. है0का0 1227 मोनू थाना सैक्टर -126 नोएडा
6. का0 70 जीत सिंह सर्विलांस सैल जोन नोएडा
7. का0 1138 आशकिरण थाना सैक्टर -126 नोएडा
8. का0 3748 पुष्पेन्द्र थाना सैक्टर -126 नोएडा
9. का0 1606 अंकुर थाना सैक्टर-126 नोएडा