कड़ी मेहनत के साथ निरंतर कार्य करने पर एक बेहतरीन मुकाम मिलता ही जिसका जीता जागता उदाहरण काबिल आईपीएस ऑफिसर निमिष पाटिल का है जो गाजियाबाद एसीपी कोतवाली पर पिछले दिनो रहे अब डीसीपी के पद पर प्रमोशन कर दिया गया। बुधवार को एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने निमिष पाटिल के कंधों पर अशोक चिन्ह लगाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। देर शाम पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने निमिष पाटिल को डीसीपी ट्रांस हिंडन के पद पर पोस्ट कर दिया। जबकि डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल को डीसीपी मुख्यालय बनाया गया है। निमिष पाटिल का नाम तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में लिया जाता है। पूर्व में वह एसीपी मसूरी और एसीपी कोतवाली के पद पर तैनात रहते हुए कई बड़े काम कर चुके हैं। उनकी काबलियत को देखते हुए ही प्रोमोशन के ठीक बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र को अपराध की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। इसके चलते निमिष पाटिल को वहां अपराध पर काबू पाने व अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए भेजा गया है। अनुभवी आईपीएस ऑफिसर निमिष पाटिल को नेशन न्यूज़ 18 टीम की ओर से उनको ढ़ेरो शुभकामनाएं।
Related Articles
किसानों ने सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के पास जुटकर दिल्ली कूच किया।जिसके चलते महाजाम की स्थिति देखी गई
12 hours ago
थाना 49 पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : शातिर चोरों का पीसीआर लेकर 13 लाख कैश व पीली धातु के आभूषण किए बरामद
12 hours ago