4th December 2024

उत्तर प्रदेश

न्यू ईयर को लेकर मुरादनगर पुलिस अलर्ट, चप्पे-2 पर पुलिस तैनात

रिपोर्ट: अबशार उलहक

गाजियाबाद पुलिस ने दिशानिर्देश जारी किया है कि सहायक पुलिस आयुक्त की पूर्वानुमति के बिना कोई भी व्यक्ति या समूह नए साल की पूर्वसंध्या या नए साल पर किसी तरह का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा. किसी भी निजी या सार्वजनिक कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित शोर सीमा से अधिक लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. अगर ऐसा करते पाए गए तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी वही गाजियाबाद कमिश्नर ने पूरे जिले की पुलिस को हाई-अलर्ट पर रखा हुआ है जिसम ग्रामीण जोन के कस्बा मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश सौलंकी अपने दलबल के शहर में गश्त व पूरी मुस्तैदी बनाए हुए है। बाजारो व शहर के मुख्य चौराहे पर न्यू ईयर को लेकर पुलिस अपनी नजरे बनाए हुए है वही एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने कहा कि शहर में पुलिस को मुस्तैदी से तैनात किया गया है। शहर के प्रमुख चौराहें पर पुलिस चैकिंग करेगी। वही सार्वजनिक स्थलों पर खडे होकर कोई शराब का सेवन न करे और न ही सडकों पर हुडदंग करे। अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close