मुरादनगर आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर स्थित जवाहरलाल मैमोरियल गल्र्स इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
शुभारंभ आयुध निर्माणी फैक्ट्री के महाप्रबंधक अजय कुमार येरपुडे व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में सांस्कृतिक व साहित्यिक परिवेश मिलता है, उनका सम्पूर्ण विकास होता है। प्रधानाचार्या रेनू तोमर ने बताया कि छात्राओं ने ज्वलंत समस्याओं को मुखर किया। कटपुतली, राजस्थानी, लावणी, राधा कृष्ण गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। महाप्रबंधक अजय कुमार येरपुडे द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या रेनू तोमर, संस्था प्रबंधक चांद किशोर, केवी प्रधानाचार्य मनोज कुमार, पतला इंटल कॉलेज प्रधानाचार्य सुनील कुमार, बिन्नी रानी, मंजू सिंह, रंजना दीक्षित, गीता देवी, मीतिका, रेखा, निधि, गीता, उपासना, मनोज शर्मा, बिटटू कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।