उत्तर प्रदेश
नोएडा में बिना पंजीकरण दौड़ रहे ई रिक्शा और ऑटो, ट्रैफिक पुलिस बनी अनजान
रिपोर्ट :प्रदीप कुमार
नोएडा : नोएडा में आए दिन ई रिक्शा और ऑटो अक्सर काफी तादाद में रेड लाइट की जगह खड़े रहते हैं जिस से वाहनों को आने जाने में होती है परेशानी, किस किस जगह भारी तादाद में खड़े होते हैं वाहन, 12/22 चौक, हरौला, बंसबल्ली मार्केट, सेक्टर 15,सेक्टर 18, सेक्टर 27, ममूरा चौक इनकी भीड़ इतनी होती है की जहा ये खड़े हो जाते हैं वहा ट्रैफिक प्रभावित हो जाता है बीच रास्ते में ई रिक्शा खड़ा करके सवारियां भरते हैं ऐसे में हादसा हो जाते हैं