उत्तर प्रदेश
दूसरो को नसीहत देने वाले विवेक बिंद्रा की हो रही खिंचाई, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तरह तरह की टिप्पणी
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार
नोएडा : दूसरों को नसीहत, खुद के साथ फजीहत… यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर उस मोटिवेशनल स्पीकर के लिए की जा रही है जिसे, कुछ समय पहले तक लोग प्रेरणास्रोत मानते थे। विवेक बिंद्रा, जिनके सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर अगर फॉलोअर्स जोड़े जाएं तो आंकड़ा तीन करोड़ के आस-पास पहुंचता है। भारी भरकम फैन फॉलोइंग वाले, नामी मोटिवेशनल स्पीकर बिंद्रा पांच दिनों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहे हैं। यूजर्स जमकर उनकी निंदा कर रहे हैं। कभी संदीप माहेश्वरी को लेकर तो कभी अपनी दूसरी पत्नी से मारपीट करने के विवाद में सोशल मीडिया पर उनकी फजीहत हो रही है।
मारपीट से पूरे शरीर पर घाव
इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया। गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा। मारपीट की वजह से उनकी पत्नी यानिका के पूरे शरीर पर घाव हैं। कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है। बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव है।
इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया। गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा। मारपीट की वजह से उनकी पत्नी यानिका के पूरे शरीर पर घाव हैं। कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है। बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव है।