सूरजपुर पुलिस के द्वारा 2 शातिर चोर को 4 एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया कंपनी से सामान चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे
रिपोर्ट: चमन सिंह
सूरजपुर (चमन सिंह ): आज दिनांक 25.12.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये कम्पनी से एलईडी टीवी चोरी करने वाले अभियुक्तों 1. आमोद पुत्र प्रताप सिंह 2. सद्दाम पुत्र अब्दुल सलाम को वैक्ट्रा कम्पनी के पीछे पुस्ता रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये हुए 5 बड़े एलईडी टीवी बरामद।
दिनांक 08.12.2023 को wangda Technologies pvt ltd कम्पनी कस्बा सूरजपुर से 5 बड़े एलईडी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कम्पनी के डिप्टी मैनेजर कम्पनी द्वारा थाना सूरजपुर पर दिनांक 22.12.2023 को तहरीर देकर उक्त कम्पनी में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर शक होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 683/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1. आमोद पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम छलऊआपुर थाना कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी हालपता नीरज का मकान ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर
2. सद्दाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम रामगढी थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर हालपता जीत यादव का मकान गली न0 03 ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 गौतमबुद्धनगर