4th December 2024

उत्तर प्रदेश

सभासद आवास के बाहर लगे बोर्ड पर सरनेम पोतकर लिखा जय श्रीराम और राम-राम, थाने में हंगामा

गाजियाबाद के मोदीनगर में वार्ड नबंर-12 से भासद प्रीतम सैनी ने बताया कि नगर पालिका की ओर से उनके आवास के बाहर नाम और वार्ड लिखा बोर्ड लगाया हुआ है। आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने उनके सरनेम सैनी पर सफेद रंग पोत दिया। इसके स्थान पर जय श्रीराम और राम-राम लिख दिया।

गाजियाबाद के मोदीनगर में नगर पालिका के वार्ड-12 से सभासद प्रीतम सैनी के आवास के बाहर लगे बोर्ड पर असामाजिक तत्वों ने सरनेम पोतकर उस पर जय श्रीराम और राम-राम लिखा दिया। घटना के विरोध में सभासदों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभासदों को शांत कराया।

दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित सीकरी कलां गांव सीमा विस्तार के बाद इस बार नगर पालिका परिषद में शामिल हुआ है। वार्ड नबंर-12 से प्रीतम सैनी जीत दर्ज कर सभासद बने। सभासद प्रीतम सैनी ने बताया कि नगर पालिका की ओर से उनके आवास के बाहर नाम और वार्ड लिखा बोर्ड लगाया हुआ है

आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने उनके सरनेम सैनी पर सफेद रंग पोत दिया। इसके स्थान पर जय श्रीराम और राम-राम लिख दिया। बुधवार सुबह बोर्ड देखने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई। सभासद का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा किया है।

जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को वहां जमा भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी जैसे ही अन्य सभासदों को लगी तो तूल पकड़ गया। सभासद एकत्र होकर मोदीनगर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा किया।

प्रीतम सैनी ने थाने में घटना की तहरीर दी है। वार्ड दस से सभासद सलमान के नाम से पहले श्री लिखने को लेकर भी एक संगठन ने हंगामा किया था और नगर पालिका में घुसकर सभासद सलमान को पीटा था। इसके बाद सभासद को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। किसी को भी माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close