ग्रेटर नोएडा सेक्टर 36 के नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सूरत नागर व उनकी टीम को सेक्टर वासियों ने फूल माला पहना कर जीत की दी बधाई
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा) :आज ग्रेटर नोएडा सेक्टर 36 नवनिर्वाचित RWA टीम अध्यक्ष सूरत नागर महासचिव प्रमोद ठाकुर कोषाध्यक्ष सुजीत तिवारी का स्वागत ए ब्लॉक रोहित प्रधान एवं बी ब्लॉक में पूर्व अध्यक्ष कैलाश भाटी धर्मवीर सिंह सभी कर्मठ जुझारू कार्य कर्ताओं का स्वागत ढोल बजाकर एवं फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया अध्यक्ष सूरत नगर ने कहा मेरी टीम को विजय बनाने में सभी साथियों ने बहुत मेहनत की थी और सेक्टर वासियों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है आने वाले समय में सेक्टर की हर समस्या का समाधान तुरंत करने का पूरा प्रयत्न करूंगा इस मौके पर तेजपाल प्रधान कमल प्रधान मास्टर ब्रह्म प्रताप सिंह नागर ओमेंद्र भाटी सचिन भाटी ओमेंद्र भाटी नरेंद्र लोहिया श्रीनिवास भाटी उदयवीर लोहिया ठाकुर रणसिंह सुभाष भाटी अनुसूया प्रसाद रमेश चौहान मोहित भाटी ज्ञानेंद्र भाटी सुनील प्रधान वीरेंद्र बिधुडी विपिन नागर डॉ अजय भाटी परविंदर भाटी मनीष शर्मा सुनील भाटी इंद्राज नागर उमेश ठाकुर चंद्रपाल बंसल अशोक शर्मा गौतम नागर राकेश चौहान अजीत भाटी आदि सैकड़ो सेक्टर वासी मौजूद रहे